लोक सभा चुनाव: वायनाड से राहुल गांधी बड़े अंतर से जीते
कांग्रेस नेता राहुल गांधी केरल की वायनाड लोक सभा सीट से जीत गए है. उनकी जीत का अंतर काफी बड़ा है. उन्होंने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की एनी राजा को 364422 वोटों से हराया.
राहुल गांधी को 647445 वोट मिले वही एनी राजा केवल 283023 वोट ही हासिल कर सकी.
भारतीय जनता पार्टी के के. सुरेंद्रन तीसरे स्थान पर रहे. उन्हें केवल 141045 वोट ही मिले.
राहुल गांधी वायनाड के अलावा यूपी की रायबरेली सीट से भी चुनाव लड़े थे. यहां से 390030 वोटों से आगे चल रहे है राहुल.