चुनाव आयोग की बड़ी कार्रवाई, 6 राज्यों के गृह सचिवों को हटाया

0
618
फोटो क्रेडिट: आईएएनएस
The Hindi Post

नई दिल्ली | भारतीय निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव से पहले बड़ी कार्रवाई करते हुए छह राज्यों के गृह सचिवों को पद से हटा दिया है.

इन राज्यों में हिमाचल प्रदेश, गुजरात, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और उत्तराखंड शामिल हैं.

इनके अलावा आयोग ने इन राज्यों के कई और अधिकारियों को भी तत्काल से प्रभाव से हटा दिया है.

पश्चिम बंगाल के डीजीपी राजीव कुमार को भी उनके पद से हटा दिया गया है.

इसके अलावा बृहन्नमुंबई के कमिश्नर इकबाल सिंह चहल, एडिशनल कमिश्नर और डिप्टी कमिश्नर को भी उनके पदों से हटा दिया गया है.

निर्वाचन आयोग ने मिजोरम और हिमाचल प्रदेश के अधिकारियों पर भी कार्रवाई की है.

आईएएनएस

 


The Hindi Post