“मुझे पापा की टेंशन होती है, क्या करूँ….” यह कहते हुए छोटी बच्ची का रोने का इमोशनल वीडियो वायरल

The Hindi Post

एक छोटी बच्ची का अपने पापा की चिंता में फूट-फूट कर रोने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बच्ची से जब उसकी माँ रोने का कारण पूछती है तो उसका जवाब सुन कर वो भी हैरान रह जाती है. जो भी इस वीडियो को देखेगा वो बच्ची का अपने पिता के प्रति लगाव देख कर भावुक हो जायेगा. यह वीडियो यह भी सिद्ध करता है कि बेटियां अपने पिता से बहुत अटैच्ड होती है.

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्ची कैसे फूट-फूट कर रो रही है. तब उसकी माँ पूछती है कि क्यों रो रही है? पर कोई जवाब नहीं मिलता. माँ फिर पूछती है क्यों रो रही है? फिर भी कोई जवाब नहीं आता. माँ तब कहती है कि मैंने तो डांटा ही नहीं आपको. बच्ची अब जवाब देती है कि, “पहले रिकॉर्डिंग बंद करो”, इस पर माँ कहती है, “पहले बताओ तब रिकॉर्डिंग बंद करेंगे”

बच्ची तब जवाब देती है कि मम्मी मुझे पापा की बहुत याद आती है. बच्ची रोते रोते कहती है कि जब वह (अपने पिता के लिए) दुकान जाते है तब शाम तक खाना नहीं खाते है. तब माँ कहती है कि वो सुबह खाना खिला कि भेजती है. माँ बेटी से कहती है, “मैं पापा का ध्यान रखती हूँ न”

छोटी बच्ची कहती है कि मुझे उनकी टेंशन नहीं होगी तो किसको होगी. बच्ची और उसकी माँ के बीच का यह संवाद कुछ मिनटों तक चलता है. यह वीडियो दो मिनट और 14 सेकंड का है. बच्ची का अपने पापा के लिए प्यार और चिंता दिखाने वाला यह वीडियो कि भी पूरा देखे बिना नहीं रह पायेगा.

यहाँ देखे पूरा वीडियो –

इस वीडियो को देख कर गीतकार मनोज मुंताशिर ने अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि, “ये video देखने के बाद शायद बेटियों के जन्म पर ढोल नगाड़े बजाने की परम्परा शुरू हो जाए. सौभाग्यशाली हैं वो जिनके घर लक्ष्मी अवतरित होती हैं।”

बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन ने भी इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दी.

इस वीडियो में अन्य लोगों ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. यह वीडियो किसी को भी इमोशनल कर देगा.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post
error: Content is protected !!