यूपी: तबादला करने के बदले जेई ने मांगी एक रात के लिया उसकी पत्नी, आहत बिजली विभाग के कर्मचारी ने खुद को लगाई आग, हुई मौत

0
402
The Hindi Post

लखीमपुर खीरी | लखीमपुर खीरी में उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) के पलिया विद्युत केन्द्र में तैनात एक लाइनमैन ने जूनियर इंजीनियर (जेई) की प्रताड़ना से तंग आकर हाइडिल कॉलोनी में खुद पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा ली, जिसके बाद शख्स की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं तत्काल प्रभाव से जेई को सस्पेंड कर दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक पलिया इलाके के बमनगर क्षेत्र निवासी रामऔतार का 45 वर्षीय पुत्र गोकुल प्रसाद गोला के कुकरा में लाइनमैन के पद पर तैनात था। पिछले 22 साल से वह बिजली विभाग में नौकरी कर रहा था।

उन्हें लखनऊ के एक जिला अस्पताल में रेफर किया गया जहां उनकी हालत गंभीर होने के कारण रविवार को उसकी मौत हो गई।

लाइनमैन के परिजनों ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है।

गोकुल की पत्नी ने संवाददाताओं से कहा कि उनके पति जेई के कारण काफी तनाव में थे और गोकुल ने उनके खिलाफ पलिया पुलिस स्टेशन में शिकायत भी दर्ज कराई थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।

एसएसपी संजीव सुमन ने सोमवार को कहा, “लखनऊ में आत्मदाह करने वाले एक लाइनमैन की इलाज के दौरान मौत हो गई। लाइनमैन का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह एक सीनियर पर आरोप लगा रहा था।”

लाइनमैन की मौत से पहले का एक वीडियो भी वायरल हुआ है। वीडियो में लाइनमैन ने जेई के खिलाफ बयान दिया है। वहीं तत्काल प्रभाव से जेई को सस्पेंड कर दिया गया है।


मौत से पहले लाइनमैन ने वीडियो जारी किया था जिसमें उसने जेई पर गंभीर आरोप लगाया है। लाइनमैन ने कहा, ‘जेई और उसके दलाल तबादले के बदले मेरी पत्नी मांग रहे थे।’ फिलहाल जेई को सस्पेंड कर पूरे मामले की जांच की जा रही है।


 

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post