आकाशीय बिजली गिरने का भयावह वीडियो हुआ रिकॉर्ड, बाल-बाल बची जान
आपने आकाशीय बिजली गिरने के बारे में कई खबरें पढ़ी होंगी। जब भी कही आकाशीय बिजली गिरती है अपने साथ तबाही लेकर आती है। निश्चित ही इस बिजली का धरती पर गिरना एक भयावह दृश्य होता होगा.
बिजली गिरने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. यह वीडियो अमेरिका के फ्लोरिडा में रिकॉर्ड हुआ है. इस वीडियो को अब तक हजारों लोग देख चुके है. बस गनीमत यह रही कि बिजली गिरने से कोई हताहत नहीं हुआ.
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक हाईवे पर कई गाड़ियां चल रही होती है. मौसम खराब होता है और बारिश हो रही होती है. ऐसे में एक गाड़ी के अंदर से वीडियो शूट हो रहा होता है. अचानक से आगे चल रही गाड़ी पर आकाशीय बिजली गिर जाती है. उस गाड़ी में आग लग जाती है. आसमान में धुंआ उठने लगता है. गनीमत रही कि किसी को कोई गंभीर चोट नहीं आई. यह सब देख कर वीडियो रिकॉर्ड करने वाले की चीख निकल जाती है.
इस वीडियो को हिल्स बोरो काउंटी शेरिफ के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से साझा किया गया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है कि दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. देखे वीडियो –
LIGHTNING STRIKE CAUGHT ON VIDEO: On Friday, this lightning strike was so close to a #teamHCSO deputy driving on I-75, that it fried her work car!
Thankfully, no one was hurt.
Let this be a reminder, in a thunderstorm seek shelter. A house, business, or vehicle can save a life. pic.twitter.com/PileMcOCpe— HCSO (@HCSOSheriff) July 6, 2022
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क