कार के ऊपर कूद पड़ा तेंदुआ, सांसे रोक देने वाला VIDEO आया सामने

The Hindi Post

असम के जोरहाट जिले में तीन वन अधिकारियों समेत कम से कम 13 लोगों पर हमला करने वाले तेंदुए को मंगलवार को वन विभाग ने पकड़ लिया. पर उसको पकड़ने में वन विभाग के पसीने छूट गए.

वन अधिकारियों के मुताबिक, तेंदुआ जंगल से बाहर निकल आया और उसने लोगों, बिना किसी उकसावे के हमला कर दिया.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा हैं जिसमें देखा जा सकता हैं कि यह तेंदुआ सड़क से गुजर रही कार पर छलांग लगा देता हैं. इससे कार ड्राइवर की जान अटक जाती हैं. हालांकि, इससे ड्राइवर की सेहत पर कोई फर्क नहीं पड़ता हैं. वो सुरक्षित हैं.

इसी दौरान, दो अन्य शख्स, जो दूसरी गाड़ी (कार) में होते हैं वो इस घटना का वीडियो अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर रहे होते हैं. यही वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गया.

जोरहाट फॉरेस्ट रेंज के वन रेंजर इकबाल अहमद ने बताया कि उन्हें सोमवार सुबह तेंदुए के लोगों पर हमला करने की सूचना मिली थी.

उन्होंने कहा, वन विभाग की एक टीम तेंदुए को पकड़ने के लिए तुरंत वहां पहुंची. इस दौरान तेंदुए ने दो वन अधिकारियों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया. इसके बाद हमने और (वन विभाग के) अधिकारियों को बुलाया, लेकिन इस बीच तेंदुए ने एक अन्य व्यक्ति को घायल कर दिया.

अहमद ने कहा, मंगलवार सुबह करीब 9.30 बजे हम तेंदुए को पकड़ने में सफल रहे. तेंदुए को काजीरंगा नेशनल पार्क में शिफ्ट कर दिया गया है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क/आईएएनएस


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!