कानपुर के शहरी क्षेत्र में देखा गया तेंदुआ, सीसीटीवी में कैद हुई चहलकदमी

0
845
The Hindi Post

उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर के नवाबगंज एरिया के वीएसएसडी कॉलेज में शनिवार देर रात में तेंदुवा विचरण करता हुआ देखा गया। तेंदुए की चहलकदमी सीसीटीवी कैमरा में क़ैद हो गई है।

यह सीसीटीवी कॉलेज परिसर में लगा हुआ है।

वन विभाग को कॉलेज द्वारा सूचना देने पर, विभाग तुरंत हरकत में आ गया। कॉलेज परिसर में आवाजाही पर रोक लगा दी गई है, जिससे जानमाल का नुकसान का हो।

विज्ञापन
विज्ञापन

तेंदुए को पकड़ने के लिए, वन विभाग की टीम ने पिंजरे लगा दिए है। इसके साथ-साथ ड्रोन सी भी निगरानी की जा रही है।

डिविशनल फारेस्ट अफसर, अरविन्द यादव के अनुसार, तेंदुए के पदचिन्ह देखे गए है। तेंदुआ कॉलेज में चलकदमी करते हुए सीसीटीवी में कैद हुआ है।

अरविन्द यादव ने कहा कि, “हम उम्मीद करते है की जल्द ही तेंदुए को सुरक्षित पिंजरे में कैद कर लिया जायेगा। वन विभाग की टीम मौके पर मौजूद है।”

उन्होंने यह भी कहा कि तेंदुए को बेहोश करने कि अनुमति मिल गई है।

विज्ञापन
विज्ञापन
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post