गाजियाबाद कोर्ट परिसर में घुसा तेंदुआ, मची अफरातफरी, लोग जान बचा कर भागे, कई घायल

0
642
सांकेतिक तस्वीर (पिक्साबे)
The Hindi Post

गाजियाबाद कोर्ट परिसर में बुधवार शाम को उस समय हड़कंप मच गया जब एक तेंदुआ वहां घुस आया. तेंदुए ने वहां मौजूद कई लोगों पर हमला कर दिया. जानकारी के अनुसार, इस हमले में कम से कम तीन लोग घायल हो गए.

आसपास के लोगों के अनुसार, तेंदुआ अचानक अदालत में घुस आया था. इस अदालत परिसर में भगदड़ मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे. सब को अपनी जान की चिंता सता रही थी.

अपने आसपास हंगामा होते देख तेंदुआ आक्रामक हो गया और उसने कोर्ट परिसर में जूता मरम्मत कर रहे एक मोची व एक अन्य व्यक्ति को घायल कर दिया.

इस बाद तेंदुए ने एक वकील पर हमला कर दिया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह शख्स फावड़ा और डंडा लेकर तेंदुए को भागने की कोशिश कर रहा था.

घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की जानकारी होने पर वन विभाग की 12 सदस्यीय टीम तेंदुए को रेस्क्यू करने के के लिए कोर्ट परिसर पहुंची हुई थी. टीम अपने साथ जाल, पिंजरा आदि लेकर आई थी. 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद इस तेंदुए को पकड़ा जा सका. वन विभाग की टीम तेंदुए को अपने साथ ले गई. इसके बाद, कोर्ट परिसर में मौजूद लोगों ने राहत की सांस ली.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क


The Hindi Post