‘मैं ऋषभ पंत को जाकर एक जोरदार चांटा मारूंगा’: कपिल देव

0
504
File Photo/IANS
The Hindi Post

कपिल देव ने कहा है कि वह ऋषभ पंत से बहुत प्यार करते हैं, लेकिन जो एक्सीडेंट हुआ था उससे वो खुश नहीं है. उन्होंने कहा कि वह ऋषभ की गलती के लिए उसे ‘थप्पड़’ मरेंगे.

कपिल देव ने कहा, “मुझे उससे बहुत प्यार है. मैं चाहता हूं कि वो ठीक हो जाए ताकि मैं जा सकूं और उसे थप्पड़ मार सकूं और उसे खुद की देखभाल करने के लिए कह सकूं. आपकी दुर्घटना के कारण पूरी टीम बिखर गई है. मैं उससे प्यार करता हूं लेकिन मुझे उन पर गुस्‍सा भी आ रहा है. आज के समय में युवा इस तरह की गलती कैसे कर सकते हैं? इसके लिए एक थप्‍पड़ बनता है.”

भारतीय विकेटकीपर बल्‍लेबाज ऋषभ पंत 30 दिसंबर को गंभीर कार एक्‍सीडेंट के बाद घायल हो गए थे. वो क्रिकेट के मैदान से दूर हैं. पंत की कार घटनास्‍थल पर जल गई थी और वो किसी तरह बाहर निकलने में कामयाब हुए थे, लेकिन इस दौरान विकेटकीपर बल्‍लेबाज को काफी चोटे लगी थी.

इस समय ऋषभ रिकवर कर रहे है और ऐसी उम्मीद है कि वो जल्द ही पूरी तरह रिकवर कर जाएंगे.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क


The Hindi Post