The Hindi Post
मुंबई | मशहूर गायिका लता मंगेशकर की तबीयत खराब हो गई है. मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। भारत रत्न पुरस्कार विजेता कोविड से संक्रमित पाई गई थी, वहीं वे अब निमोनिया से भी पीड़ित हैं। वह वर्तमान में अस्पताल के आईसीयू में भर्ती है, जहां डॉक्टरों की एक टीम उनकी देखभाल कर रही है।
डाक्टरों ने किसी को भी गायिका से मिलने की अनुमति नहीं दी है क्योंकि वह अभी भी डॉक्टरों की देखरेख में है। डाक्टरों ने कहा, उन्हें अभी ठीक होने में और समय लगेगा। हालांकि, डॉक्टरों ने यह बताने से इनकार कर दिया कि उन्हें कितने समय तक आईसीयू में रहने पड़ेगा।
आईएएनएस
हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे
The Hindi Post