जानिए क्यों हो रहा है शेन वॉर्न का मौत से पहले का आखिरी ट्वीट वायरल

0
681
फोटो वाया आईएएनएस
The Hindi Post

महान ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर शेन वार्न का निधन हो गया है. वह 52 साल के थे. ऐसे में पूरा क्रिकेट जगत शोक में है. सेहवाग से लेकर सचिन तेंदुलकर तक सभी क्रिकेटर्स ने शेन वार्न को अपनी श्रद्धांजलि दी है.

अपनी मृत्यु से कुछ घंटे पहले शेन वार्न ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर रॉड मार्श के निधन पर जो ट्वीट किया था वो आखिरी ट्वीट साबित हुआ है. उनका यह ट्वीट अब वायरल हो गया है. इस ट्वीट में शेन ने रॉड मार्श को श्रद्धांजलि दी है. इस ट्वीट को करने के कुछ ही घंटो बाद ही शेन का भी निधन हो गया. रॉड और शेन दोनों की मृत्यु 4 मार्च को हुई है.

इस ट्वीट में शेन ने रॉड मार्श, जिनका शुक्रवार सुबह 74 साल की उम्र में निधन हो गया था, के लिए लिखा कि , “यह जान कर दुख हुआ कि रॉड मार्श नहीं रहे. वह हमारे महान खेल के लीजेंड थे और कई युवा लड़कों और लड़कियों के लिए प्रेरणा थे. रॉड ने क्रिकेट की बहुत परवाह की और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाड़ियों को बहुत कुछ दिया है. रॉड और उनके परिवार को ढेर सारा प्यार भेज तरह हूँ. रेस्ट इन पीस (Rest In Peace) साथी.”

 

वार्न ने 1992 और 2007 के बीच अपने 15 साल के करियर में 708 टेस्ट विकेट लिए.

वॉर्न ने 1992 में सिडनी में भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था और इसके बाद अगले साल मार्च में वेलिंगटन में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे डेब्यू किया.

विजडन की सेंचुरी के पांच क्रिकेटरों में से एक चुने गए वार्न ने अपने वनडे करियर का अंत 293 विकेट के साथ किया। उन्होंने 1999 में ऑस्ट्रेलिया की एकदिवसीय विश्व कप जीत में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post