किसानों को समर्थन करने के लिए कुंबले हुए ट्रोल

0
364
𝑷𝒊𝒄 𝑪𝒓𝒆𝒅𝒊𝒕:𝑰𝑨𝑵𝑺
The Hindi Post

बेंगलुरू | कर्नाटक में ट्विटर उपयोगकर्ताओं के एक वर्ग ने पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान अनिल कुंबले को किसान आंदोलन को लेकर सरकार का समर्थन करने पर ट्रोल कर दिया। कर्नाटक में किसानों, कामगारों और दलित संगठनों के एकछत्र मंच संयुक्त कर्नाटक होरटा ने अपने ट्वीट में कहा, “दिल्ली में किसान संगठनों द्वारा विरोध प्रदर्शन शुरू करने के बाद से अब तक 100 से अधिक किसानों की मौत हो गई है।

कर्नाटक में भी किसान राज्य और केंद्र के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रिय कुंबले, क्या आपने कभी इन किसानों से पूछा कि वे विरोध क्यों कर रहे हैं? अब आप क्यों ट्वीट कर रहे हैं? इस मामले में आपका रुख बहुत दुखद है।”

तीन दिन पहले, प्रसिद्ध पॉपस्टार रिहाना और ग्रेटा थनबर्ग जैसे अंतर्राष्ट्रीय हस्तियों की निंदा करते हुए, कुंबले ने ट्विटर पर केंद्र सरकार के हैशटैग अभियान ‘इंडियाएगेंस्टप्रोपेगेंडा’ ‘इंडियाटूगेदर’ को ट्वीट किया था।

 

विज्ञापन
विज्ञापन

तब से, भारत के किसानों के आंदोलन के लिए अंतरराष्ट्रीय समर्थन बढ़ रहा है, कई अंतरराष्ट्रीय हस्तियां, राजनेता और सामाजिक कार्यकर्ता अब खुलकर भारतीय किसानों के समर्थन में आ रहे हैं।

प्रसिद्ध कन्नड़ लेखक श्रीनिवास करकला ने कहा, “मानवाधिकारों का उल्लंघन किसी भी देश का आंतरिक मामला नहीं है।”

चेतन कृष्ण ने पूछा, “कन्नडिगा होने के नाते, आप इस शातिर सरकार का मुखपत्र कैसे हो सकते हैं?”

 

विज्ञापन
विज्ञापन

कन्नड़ कार्यकर्ता दिनेश कुमार ने कहा, “क्या आपने देश की प्रतिष्ठा बारे में तब नहीं सोचा था जब आपने ऐसे सैकड़ों किसानों के बारे में पढ़ा, जो विरोध स्थलों पर ठंड के कारण मर गए? किसानों पर जब हमला हो रहा था और उनपर फर्जी मुकदमे दर्ज किए जा रहे थे, तो तब आपका ‘आत्म सम्मान’ कहां था। आपको खुद को सत्ताधारी पार्टी को बेचने के लिए शर्मिदा होना चाहिए।”

–आईएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post