कर्नाटक: महिला वकील के साथ सरेराह हुई जमकर मारपीट, कोई मदद को आगे नहीं आया, वीडियो हुआ वायरल

The Hindi Post

बेंगलुरु | कर्नाटक पुलिस ने बागलकोट जिले में एक महिला वकील के साथ हाथापाई और मारपीट करने के आरोप में महंतेश चोलचागुड्डा नामक शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। हमला करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें आरोपी को लात मारते, थप्पड़ मारते और वकील को पीटते हुए देखा जा सकता है।

बायोकॉन की प्रमुख किरण मजूमदार-शॉ ने भी सोशल मीडिया के जरिए इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि इस तरह के घिनौने व्यवहार के लिए व्यक्ति को गिरफ्तार किया जाना चाहिए। उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए कहा, “वह एक सभ्य इंसान नहीं एक जानवर है।”

वहीं वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी 40 वर्षीय महंतेश चोलचागुड्डा को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार बागलकोट विश्वविद्यालय के एक व्यापारी और फोटोग्राफर महंतेश ने संपत्ति विवाद को लेकर महिला के साथ मारपीट की। हमले के बाद पीड़िता संगीता सिकेरी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

एडवोकेट संगीता ने समझाया कि उसके चाचा ने उसे या उसके परिवार को बताए बिना वह घर बेच दिया था जिसमें वे रह रहे हैं। मामला अदालत में था और संपत्ति का खरीदार उन्हें घर खाली करने के लिए मजबूर कर रहा था।

इस बीच, बागलकोट में अधिवक्ताओं ने आरोपियों की ओर से पेश नहीं होने का फैसला किया और सोमवार को धरने की योजना बना रहे थे। आगे की जांच जारी है।

आईएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post
error: Content is protected !!