यूपी: चोरों ने चोरी की गई मूर्तियां वापस लौटाई, चिट्ठी लिखकर कहा “हमें डरावने सपने आते है, इसलिए वापस कर रहे है”

0
706
सांकेतिक तस्वीर (हिंदी पोस्ट)
The Hindi Post

यूपी के चित्रकूट से एक अजीब खबर सामने आई है। यहाँ के प्राचीन बालाजी मंदिर से अष्टधातु की मूर्तियों चोरी हो गई थी। यह घटना 9 मई की है। चोरी का पता चलने पर मंदिर के पुजारी ने पुलिस में शिकायत दी थी। पर रविवार को चोर खुद ही मूर्तियां महंत के आवास के बहार छोड़ गए । साथ में एक चिट्ठी भी छोड़ गए जिसमें लिखा है “हमे डरावने सपने आते है इसलिए हम मूर्तियां महंत के आवास के बहार रखकर जा रहे है।”

सदर कोतवाली कर्वी के प्रभारी निरक्षक राजीव कुमार सिंह ने सोमवार को भाषा को बताया कि, “9 मई की रात को तरौंहा स्थित प्राचीन बालाजी मंदिर से अष्टधातु की मूर्तियां चोरी गई थी। इस बारे में महंत रामबालक ने अज्ञात चोरों के खिलाफ शिकायत दी थी । चोरी की गई 16 में से 14 मूर्तियां बरामद हो गई है। यह मूर्तियां रहस्मय तरीके से महंत के आवास के बाहर एक बोर में मिली। बताया जा रहा है कि इन मूर्तियों की कीमत लाखों में है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि मूर्तियों के साथ एक चिट्ठी भी मिली है जिसमें कहा गया है, “हमे डरावने सपने आते है। हम डर की वजह से मूर्तियां वापस कर रहे है।”

सिंह ने कहा फिलहाल मामले में जाँच की जा रही रही।

 

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे

 


The Hindi Post