यूरोप: लिथुनीअन नागरिक के पेट से डॉक्टर्स ने निकला एक किलो कील

0
274
सांकेतिक तस्वीर
The Hindi Post

ईस्टर्न यूरोप के छोटे से देश लिथुआनिया से एक अज़ीब ख़बर सामने आई हैं। लिथुआनिया के लोकल मीडिया के अनुसार, यहां के एक नागरिक के पेट से डॉक्टर्स ने आपरेशन करके कील, स्क्रू, चाकू बाहर निकाला जो यह व्यक्ति निगल गया था।

अपनी शराब पीने की आदत को छोड़ने के बाद से यह व्यक्ति धातु से बने सामान जैसे कील आदि को निगल जाने लगा था। यह सब पिछले एक महीने से चल रहा था।

प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, पेट में भयंकर दर्द के बाद, इस व्यक्ति को एम्बुलेंस से अस्पताल पहुँचाया गया। जब इलाज शुरू हुआ तो पता चला कि इसके पेट में एक किलों कील जमा है।

लिथुआनिया के अलरटी (LRT) पब्लिक ब्रॉडकास्टर के अनुसार, क्लैपडा यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल में इस व्यक्ति की सर्जरी के दौरान, पेट से कुछ धातु के ऑबजेक्ट जो 10 सेंटीमीटर तक लंबे थे, निकाले गए।

विज्ञापन
विज्ञापन

रिपोर्ट के अनुसार, यह व्यक्ति अब पहले से बेहतर हैं पर अभी अस्पताल में एडमिट हैं जहाँ उसकी सेहत की निगरानी की जा रही हैं।

लिथुआनिया यूरोप में एक छोटा सा देश हैं जिसकी कुल आबादी वर्ष 2020 में 28 लाख थी।

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post