केदारनाथ मंदिर: अब गर्भगृह में नोट उड़ाती महिला का वीडियो वायरल, DM ने दिए महिला के खिलाफ FIR करने के आदेश

The Hindi Post

केदारनाथ धाम में एक विवाद थमता नहीं कि दूसरा शुरू हो जाता है. इस बार केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह में नोट उड़ाती महिला का वीडियो वायरल हुआ है. अभी तक केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह में सोने की परतों पर पॉलिश को लेकर बवाल चल रहा था तो अब इस वीडियो ने फिर से नया विवाद खड़ा कर दिया है.

नए वीडियो में एक महिला केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह में ज्योर्तिलिंग पर नोट उड़ाती नजर आ रही है.

महिला के गलत तरीके से नोट उड़ाने पर लोगों में भारी नाराजगी है. हैरानी की बात ये है कि महिला के पास खड़े तीर्थ पुरोहित मंत्रोच्चारण कर रहे हैं जबकि नोट उड़ा रही महिला को रोकने का प्रयास तक नहीं करता है. हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि वीडियो में दिख रही महिला कौन है?

उधर, बदरी केदार मंदिर समिति ने इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं. मंदिर समिति ने एक बयान जारी कर कहा है कि रुद्रप्रयाग डीएम मयूर दीक्षित और पुलिस अधीक्षक से वीडियो की जांच करने का आग्रह किया जाता है. साथ ही इस मामले में जो भी दोषी हो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए जाए. इसके अलावा बदरी केदार धाम के अधिकारियों से भी स्पष्टीकरण तलब किया गया है.

वहीं, केदारनाथ मंदिर में रुपए उड़ाने का वीडियो वायरल होने के बाद रुद्रप्रयाग के डीएम ने महिला के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं.

 

 

 

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)


The Hindi Post
error: Content is protected !!