युवक के गले में पट्टा डालकर घुमाने का मामला: आरोपी समीर का घर प्रशासन ने तोड़ा

0
561
The Hindi Post

मध्य प्रदेश के भोपाल में एक युवक के गले में बेल्ट डाल के उसको भौंकने के लिए मजबूर करने वाले युवकों के खिलाफ सख्त एक्शन शुरू हो गया है. तीनों आरोपी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके है. आरोपियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून यानी की एनएसए एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है. अब उनमें से एक का घर तोड़ा गया है.

प्रशासन की तरफ से कहा गया है की अवैध तरीके से बनाए गए हिस्से को तोड़ा गया है.

स्थानीय प्रशासन ने पुलिस की मौजूदगी में समीर खान के आवास को ढहा दिया. समीर पर भोपाल में एक युवक को बेरहमी से पीटने और परेशान करने का आरोप है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वीडियो सामने आने के बाद CM शिवराज सिंह चौहान ने पुलिस कमिश्नर को सख्त कार्रवाई करने के लिए कहा था. इसके बाद आरोपी समीर के घर को तोड़ा गया है. इस मामले में दो अन्य आरोपी है साजिद और फैजान.

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वीडियो में देखा जा सकता है की युवक के गले में फंदा डालकर उससे कहा जा रहा है “भौंक”. पीड़ित से आरोपी मांफी भी मंगवा रहे थे. वीडियो में आरोपियों के चंगुल में फंसा युवक गिड़गिड़ाता हुआ नजर आ रहा था.

50 सेकंड के इस वीडियो में, पुरुषों का एक समूह इस पीड़ित पर चिल्लाते हुए कहता है, “कुत्ता बन.. बोल साहिल भाई सॉरी.. साहिल भाई मेरे बाप है, मेरे बड़े भाई है…..”

वीडियो के वायरल होने के बाद राज्य के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा, “मैंने देखा है वह वीडियो और वह बहुत गंभीर किस्म का लगा. मानव के साथ इस तरह का व्यवहार निंदनीय है. पुलिस कमिश्नर भोपाल को घटना के जांच के निर्देश दिए गए हैं.”

वारदात की जांच के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर तीन आरोपियों समीर, साजिद और फैजान को गिरफ्तार कर लिया है.

युवक के परिजनों का आरोप है कि उसे (युवक) नशीला पदार्थ और मांस खाने और धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर किया गया. पुलिस पूरे मामले की हर एंगल से जांच कर रही है.

वही आरोपी साहिल की मां ने मीडिया से कहा है कि उनके बेटे ने धर्म परिवर्तन का कोई दवाब नहीं डाला था. उन्होंने कहा की उनके बेटे को फंसाया जा रहा है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क


The Hindi Post