बड़ा हादसा: यात्री प्लेन हुआ क्रैश, उसमें लग गई आग, सवार थे 70 से ज्यादा यात्री, VIDEO

सांकेतिक तस्वीर (AI Photo)

The Hindi Post

अक्ताऊ (कजाकिस्तान) | कजाकिस्तान से 110 यात्रियों के साथ रूस जा रहा एक यात्री विमान देश (कजाकिस्तान) के अक्ताऊ शहर में हवाई अड्डे के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. यह जानकारी कजाकिस्तान इमरजेंसी मिनिस्ट्री ने दी.

स्थानीय मीडिया आउटलेट काजप्रावदा केजेड ने बताया कि इस दुर्घटना की वजह से विमान में आग लग गई.

मंत्रालय ने कहा, “कजाख इमरजेंसी मिनिस्ट्री के 52 राहत एवं बचाव टीमें और 11 उपकरण टीमें घटनास्थल पर बचाव कार्य के लिए गई हैं. इन टीमों ने घटनास्थल पर पहुंच कर विमान को आग की लपटों में घिरा हुआ पाया. फायर ब्रिगेड कर्मी फिलहाल आग बुझाने में जुटे हैं. कुछ लोगों के जीवित बचे होने की संभावना है.”

शुरुआती रिपोर्ट से पता चलता है कि विमान में 105 यात्री और चालक दल के 5 सदस्य सवार थे. हालांकि, मृतकों की सही संख्या अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन 25 लोगों के जीवित बचे होने की खबर है. इन 25 में से 22 लोग अस्पताल में भर्ती हैं. बचाव कार्य जारी है.

विमान, अजरबैजान एयरलाइंस एम्ब्रेयर ईआरजे-190, बाकू, अजरबैजान से रूस के चेचन्या में ग्रोजनी के लिए उड़ान भर रहा था. घने कोहरे के कारण इसे अक्ताऊ की ओर मोड़ दिया गया.

यह विमान दुर्घटना स्थानीय समयानुसार सुबह 6:28 बजे हुई. विमान हवाई अड्डे से कुछ किलोमीटर दूर ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

फ्लाईट रडार 24 के अनुसार, विमान “मजबूत जीपीएस जैमिंग के संपर्क में था, जिसके कारण विमान खराब एडीए-बी डेटा भेज रहा था.”

एजेंसियों ने इस दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है.

सोशल मीडिया पर प्रसारित अपुष्ट वीडियो में दुर्घटनाग्रस्त होते समय विमान का वीडियो देखा जा सकता है. वीडियो में आग की लपटें उठती दिख रही है.

IANS

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!