कश्मीर : कश्मीरी पंडित महिला की अंत्येष्टि मुस्लिम पडोसियों ने की

फाइल फोटो: आईएएनएस

The Hindi Post

श्रीनगर | जम्मू एवं कश्मीर के बांदीपोरा जिले में गुरुवार को एक कश्मीरी पंडित महिला का अंतिम संस्कार पड़ोस में रहने वाले मुस्लिम समुदाय के लोगों किया। इस घटना से दोनों समुदायों के बीच आपसी भाईचारे की सदियों पुरानी परंपरा फिर से बनती नजर आई। बांदीपोरा जिले के कलूसा गांव में मोतीलाल भट की पत्नी रानी भट (75) की बुधवार को मौत हो गई, अंतिम संस्कार गुरुवार को किया गया।
कोविड-19 महामारी को नजरअंदाज करते हुए दर्जनों मुस्लिम पड़ोसी शोक प्रकट करने भट परिवार के घर पहुंच गए। इससे हिंदू-मुस्लिम भाईचारे की सदियों पुरानी परंपरा जीवंत हो उठी, जिसके लिए कश्मीर जाना जाता है।
पंडित महिला की मौत पर शोक प्रकट करने पहुंचीं मुस्लिम महिलाएं भी रोती नजर आईं। मुस्लिम पुरुषों ने मिट्टी का बर्तन उठाया, शव को कंधा दिया और लकड़ियों से चिता तक बनाई।

आईएएनएस


The Hindi Post
error: Content is protected !!