iPhone के लिए मर्डर: डिलीवरी ब्वॉय की चाकू मारकर की हत्या, शव घर में 3 दिन छुपाया, फिर स्कूटी पर शव रखकर सुनसान जगह ले जाकर जला दिया
बेंगलुरु | कर्नाटक के हासन जिले से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है. यहां एक युवक ने कथित तौर पर डिलीवरी बॉय की चाकू के गोद कर हत्या कर दी.
पुलिस के अनुसार, युवक ने डिलीवरी बॉय की हत्या केवल इस बात पर कर दी कि उसके पास आईफोन खरीदने के लिए पैसे नहीं थे. इस युवक ने ई-कॉमर्स वेबसाइट से आईफोन आर्डर दिया था. जब डिलीवरी ब्वॉय आईफोन की डिलीवरी देने युवक के घर पहुंचा तो उसने उसकी धोखे से हत्या कर दी. पुलिस ने हत्यारोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरोपी शख्स ने मृतक के शव को तीन दिनों तक अपने घर में एक बोरे में बंद करके रखा. इसके बाद मौका मिलने पर युवक शव को जलाने के मकसद से घर से बाहर ले गया. यही नहीं उसने शव को जला भी दिया.
यह घटना 7 फरवरी को हासन जिले में हुई. पुलिस ने बताया कि दोनों (आरोपी और मृतक) का नाम हेमंत है.
A 20 year old man killed an E kart delivery guy, kept the body three days in his home, and burnt the body later all for an obsession for an #iPhone which he didn’t have financial means to pay. Hemanth Dutt of Ariskere town in #Hassan #Karnataka has been arrested- thanks to cctv pic.twitter.com/hMywkzKQWC
— Shahnavaj Khan (@Shahnav10045330) February 20, 2023
पुलिस के मुताबिक, 20 साल के हेमंत दत्त ने हाल ही में एक ई-कॉमर्स पोर्टल पर सेकेंड हैंड आईफोन के लिए ऑर्डर दिया था. जब हेमंत नाइक द्वारा फोन उसके घर पहुंचाया गया, तो आरोपी ने उसे घर के अंदर बुलाया और इंतजार करने को कहा. दत्त ने कहा वो फोन की पेमेंट करने के लिए दूसरे कमरे से पैसे लेकर अभी आया. पर जब वो लौटा तो उसके हाथ में चाकू था. इसी चाकू से उसने डिलीवरी ब्वॉय पर कई वार किए जिससे उसकी मौत हो गई.
इस केस का खुलासा सीसीटीवी फुटेज की मदद से हुआ. पुलिस ने जब फुटेज देखा तो पता चला कि हत्या आरोपी शव को अपने दोपहिया वाहन पर रख कर जलाने के लिए ले गया था. पेट्रोल खरीदने के लिए भी युवक ने इस वाहन का इस्तेमाल किया था. पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो हेमंत दत्त ने अपना जुर्म कबूल लिया.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)