गाय ने विचित्र बछड़े को दिया जन्म, छह पैर, दो पूंछ और दो मूत्राशय वाला बछड़ा बना लोगों के बीच चर्चा का विषय

0
705
The Hindi Post

उधमसिंह नगर | उत्तराखंड के उधमसिंह नगर का नानकमत्ता क्षेत्र इन दिनों सभी के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है. यहां कुदरत का एक हैरान करने वाला करिश्मा सामने आया है. नानकमत्ता क्षेत्र में छह पैर वाला एक बछड़ा लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. यहां जंगल में गाय ने एक विचित्र बछड़े को जन्म दिया है.

बछड़े के चार की जगह छह पैर हैं. इतना ही नहीं उसकी दो पूंछ के अलावा दो मूत्राशय भी हैं. हैरानी वाली बात ये है कि इतनी सारी शारीरिक विषमताएं होने के बावजूद बछड़ा बिलकुल स्वस्थ है. बछड़े को देखने के लिए आसपास के कई गांवों के लोग मौके पर पहुंच रहे हैं.

ये घटना हंसपुर खत्ता क्षेत्र की है. यहां 15 फरवरी को गुर्जर गुलाम नवी की गाय ने एक बछड़े को जन्म दिया. जो कि जन्म से ही विचित्र है. छह पैर वाले बछड़े के पैदा होने की सूचना इलाके में फैली तो आसपास के लोग गुर्जर के घर पहुंचने लगे.

पशुपालक गुर्जर ने बताया कि गाय के जन्मे बच्चे को देखकर वह भी हैरान है. बता दें कि खत्तों के जंगल में सैकड़ों गुर्जर रहते हैं, जो कि पशुपालन के काम से जुड़े हैं. गुलाम नवी भी इनमें से एक हैं.

उन्होंने बताया कि वो गाय-भैंस पालकर और दूध बेच कर अपने परिवार की गुजर-बसर करते हैं. जब से उनके घर में विचित्र बछड़ा पैदा हुआ है, वो इलाके में चर्चा का विषय बने हुए हैं। लोग उनके घर पहुंचकर बछड़े के बारे में जानकारी ले रहे हैं.

हालांकि अभी वन विभाग के किसी अधिकारी ने विचित्र बछड़े की जांच नहीं की है. लेकिन बताया जा रहा कि बछड़ा पूरी तरह स्वस्थ है.

आईएएनएस


The Hindi Post