पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज पर हमला, 2 की मौत

प्रतीकात्मक फोटो

The Hindi Post

कराची | कराची स्थित पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज (पीएसएक्स) में गोलीबारी और ग्रेनेड हमले में करीब दो नागरिकों की मौत हो गई और तीन घायल हो गए हैं। यह जानकारी जियो न्यूज की रिपोर्ट से मिली।

रिपोर्ट में कहा गया है कि पीएसएक्स की इमारत में चार आतंकवादियों ने धावा बोलने के बाद गोलीबारी शुरू कर दी।

पुलिस ने कहा कि चार में से तीन आतंकवादी मारे गए हैं, जबकि एक अभी भी इमारत के अंदर छिपा हुआ है।

आतंकवादियों ने इमारत के मुख्य द्वार पर ग्रेनेड हमला किया और अंधाधुंध गोलीबारी के बाद इमारत के अंदर प्रवेश किया।

घायल लोगों में पीएसएक्स इमारत के बाहर तैनात एक पुलिस अधिकारी और सुरक्षा गार्ड भी शामिल है। वहीं आसपास के इलाकों को पुलिस और रेंजर्स के जवानों ने सील कर दिया है।

पीएसएक्स इमारत के अंदर से लोगों को पीछे के दरवाजे से बाहर निकाला गया।

पीएसएक्स के निदेशक आबिद अली हबीब ने कहा, “पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज में एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई है।”

उन्होंने आगे कहा, “वे पाकिर्ंग एरिया से आए और सभी पर खुलेआम गोलीबारी करने लगे।”

आईएएनएस


The Hindi Post
error: Content is protected !!