कानपुर हिंसा: मुख्य आरोपी हयात जफर हाशमी को पुलिस ने लिया हिरासत में

0
645
The Hindi Post

कानपुर में शुक्रवार (3 जून) को जुमे की नमाज के बाद भड़की हिंसा में पुलिस ने मुख्य आरोपी हयात जफर हाशमी को हिरासत में ले लिया है। पुलिस हयात को कानपुर हिंसा का मुख्य आरोपी मान रही है। हयात को पुलिस कानपुर में हिंसा होने के बाद से ही ढूंढ रही थी। सूत्रों के मुताबिक, हयात को लखनऊ से पकड़ा गया है।

सूत्रों ने बताया कि शनिवार दोपहर को उसको हिरासत में ले लिया गया। पुलिस अब उससे पूछताछ कर रही है।

हयात पर हिंसा फैलाने और लोगों को उकसाने का आरोप है। उसका नाम पुलिस द्वारा दर्ज FIR में भी है।

विज्ञापन
विज्ञापन

पुलिस भी कानपुर में हुई हिंसा की घटना की गहनता से जांच कर रही है। यह पता लगाने की कोशिश हो रही है कि यह हिंसा अचानक हो गई या इसके पीछे किसी की साजिश है। और अगर साजिश हैं तो कौन-कौन लोग इसमें शामिल है।

भाजपा प्रवक्ता नुपुर शर्मा की कथित टिप्पणी से मुस्लिम समाज बेहद नाराज है। वह शर्मा पर कार्रवाई की मांग कर रहा है। कानपुर में भड़की हिंसा के बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा और आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े। घटना के बाद, पुलिस ने इस मामले में तीन एफआईआर दर्ज कर 36 लोगों को गिरफ्तार किया है।

इस घटना में और लोगों की गिरफ्तारी होने की पूरी संभावना है।

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे

The Hindi Post