फांसी के फंदे पर लटका मिला इस मशहूर टीवी एक्ट्रेस का शव, सदमे में परिवार
हैदराबाद | तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में रविवार को कन्नड़ टीवी एक्ट्रेस शोभिता शिवन्ना संदिग्ध परिस्थितियों में अपने घर पर मृत मिली.
उनतीस वर्षीय शोभिता का शव उनके अपार्टमेंट की छत से लटका हुआ पाया गया. वह गचीबोवली की श्रीराम नगर कॉलोनी में रहती थी.
पड़ोसियों से सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और उनका शव फंदे से लटका हुए देखा.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए उस्मानिया अस्पताल भेज दिया है.
शोभिता टेलीविजन धारावाहिकों ‘ब्रह्मगंटु’ और ‘निनिडेल’ में काम कर चुकी थी. उन्होंने कुछ फिल्मों में भी काम किया था.
कर्नाटक के हासन जिले के सकलेशपुर की रहने वाली शोभिता ने पिछले साल शादी की थी. शादी के बाद से वह एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से दूर थी और अपने पति सुधीर के साथ हैदराबाद में रह रही थी.
शोभिता की कथित आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. गचीबोवली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस उनके परिवार, दोस्तों और पड़ोसियों के बयान दर्ज कर रही है. शोभिता के शव को बेंगलुरु ले जाया जाएगा जहां उनके परिवार के लोग रहते है.
Reported By: IANS, Edited By: Hindi Post Web Desk