भाजपा सांसद कंगना रनौत ने दिया बड़ा बयान
भाजपा सांसद कंगना रनौत ने बड़ा बयान दिया है. कंगना ने मंगलवार (24 सितंबर) को कहा कि तीन कृषि कानूनों (जिनको मोदी सरकार ने वापस ले लिया था) को फिर से लागु किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि यह कानून किसानों के हित में है. उन्होंने कहा कि किसानों को खुद इन कानूनों को वापस लाने की मांग सरकार से करनी चाहिए.
भाजपा सांसद ने ये बातें अपनी निर्वाचन क्षेत्र मंडी में कही. यहां उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और बीजेपी के सदस्यता अभियान में हिस्सा लिया. इसके बाद मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कृषि कानूनों पर बात की.
कंगना ने कहा कि किसानों के जो हितकारी घाटे हैं, उन्हें पूरा किया जाना चाहिए. इसके लिए किसानों को भी चाहिए कि वे अपनी आवाज को उठाएं क्योंकि वे देश के अन्नदाता हैं और उन्हें अपनी बात रखने के लिए आगे आना चाहिए.
उन्होंने तीनों कृषि कानून फिर से लागू करने की मांग करते हुए कहा, “किसानों के जो कानून हैं, जो वापसी ले लिए गए थे, मुझे लगता है कि वो फिर से लाने चाहिए. हो सकता है मेरा यह बयान विवादित हो जाए.”
Kangana Ranaut has once again stoked a controversy by saying that the three controversial farm laws should be brought back by the government.
“I know this statement could be controversial but the three farm laws should be brought back. The farmers should themselves demand it,”… pic.twitter.com/DJAQVrLxbm
— Amarjeet Singh (@AmarjeetOpinion) September 24, 2024
कंगना के इस बयान पर कांग्रेस ने प्रतिक्रिया दी है. कांग्रेस ने X पर एक पोस्ट में लिखा, “किसानों के खिलाफ फिर से साजिश रच रही बीजेपी”.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क