भाजपा सांसद कंगना रनौत ने दिया बड़ा बयान

फोटो क्रेडिट: IANS

The Hindi Post

भाजपा सांसद कंगना रनौत ने बड़ा बयान दिया है. कंगना ने मंगलवार (24 सितंबर) को कहा कि तीन कृषि कानूनों (जिनको मोदी सरकार ने वापस ले लिया था) को फिर से लागु किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि यह कानून किसानों के हित में है. उन्होंने कहा कि किसानों को खुद इन कानूनों को वापस लाने की मांग सरकार से करनी चाहिए.

भाजपा सांसद ने ये बातें अपनी निर्वाचन क्षेत्र मंडी में कही. यहां उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और बीजेपी के सदस्यता अभियान में हिस्सा लिया. इसके बाद मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कृषि कानूनों पर बात की.

कंगना ने कहा कि किसानों के जो हितकारी घाटे हैं, उन्हें पूरा किया जाना चाहिए. इसके लिए किसानों को भी चाहिए कि वे अपनी आवाज को उठाएं क्योंकि वे देश के अन्नदाता हैं और उन्हें अपनी बात रखने के लिए आगे आना चाहिए.

उन्होंने तीनों कृषि कानून फिर से लागू करने की मांग करते हुए कहा, “किसानों के जो कानून हैं, जो वापसी ले लिए गए थे, मुझे लगता है कि वो फिर से लाने चाहिए. हो सकता है मेरा यह बयान विवादित हो जाए.”

कंगना के इस बयान पर कांग्रेस ने प्रतिक्रिया दी है. कांग्रेस ने X पर एक पोस्ट में लिखा, “किसानों के खिलाफ फिर से साजिश रच रही बीजेपी”.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!