64 की उम्र वाला दिखेगा 25 साल का…. जवानी लौटने वाली मशीन के नाम पर 35 करोड़ की ठगी
यूपी के कानपुर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने दंपति पर ठगी का आरोप लगा के FIR लिखाई है.
महिला ने अपनी FIR में आरोप लगाया है कि कानपुर के एक दंपति ने इजराइली मशीन के जरिए बूढ़ों को जवान बनाने का झांसा देकर उनसे ठगी कर ली. उन्होंने कहा कि उनसे भी ठगी हुई है.
पीड़िता का कहना है कि दुबे दंपती ने ऑक्सीजन थेरेपी से उम्र कम करने का झांसा दिया और वह उनके झांसे में आ गई. शहर के तमाम लोगों से करोड़ों रुपए ठगे. इसमें उससे भी 12 लाख रुपये की ठगी हुई. अब दंपती विदेश भागने की फिराक में है.
FIR करने वाली महिला का नाम रेनू सिंह चंदेल है. उन्होंने कानपुर के स्वरुप नगर निवासी राजीव कुमार दुबे और उनकी पत्नी रशिम दुबे के खिलाफ केस किया है.
रेनू ने अपनी FIR में बताया कि राजीव दुबे ने रिवाइवल वर्ल्ड संस्था बनाई जो उसकी पत्नी रश्मि संचालित करती है. इसमें बूढ़े से जवान बनाने का झांसा देती थी. रशिम ने बताया था कि इजराइली मशीन ऑक्सीजन थेरेपी देती है. इसमें एक बार में दस लोग बैठ सकते हैं. जिसमें मेंबर बनाने वाले लोगों को डिस्काउंट भी दिया जाएगा.
रेनू ने कहा कि राजीव और उनकी पत्नी रशिम के झांसे में आकर छह हजार प्रति आईडी के हिसाब से 150 आईडी के नौ लाख रुपये उसे दिए. 3.50 लाख बिजनेस बढ़ाने के नाम पर दिए. इसमें शर्त यह थी कि एक साल बाद दंपती उन्हें साढ़े तीन का 5.60 लाख रुपए अदा करेगा.
पीड़ित महिला के मुताबिक आरोपितों ने वीडियो से प्रचार-प्रसार किया. जिसमें दिखाया इजरायल के वैज्ञानिकों ने रिसर्च की है 64 साल से अधिक उम्र के 35 लोगों को प्रेशर चैंबर में हफ्ते में पांच दिन शुद्ध आक्सीजन देने पर तीन महीने में वह 25 साल के हो जाएंगे. इजराइल से वह मशीन 25 करोड़ में खरीद कर लाए हैं. एक बार में 10 लोगों के बैठने की जगह है. चेन मार्केटिंग करने वालों को कमीशन देने की भी बात कही. पौने 11 लाख और लोगों के 35 करोड़ रुपए ठग लिए.
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. राजीव और रशिम दुबे का रिवाइवल वर्ल्ड कानपुर के किदवई नगर में स्थित है.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क