छापा मारने गई पुलिस के पैरों से कुचलकर नवजात शिशु की मौत, हत्या का मामला दर्ज
झारखंड में एक 4 दिन के बच्चे की मौत के मामले में पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. प्रदेश के गिरिडीह जिले में पुलिस एक शख्स को पकड़ने के लिए उसके घर गई थी. छापेमारी के दौरान, कथित रूप से पुलिसकर्मियों के पैरों से कुचलकर नवजात शिशु की मौत हो गई. यह घटना बुधवार को हुई.
यह बच्चा उस घर में सो रहा था जिस घर में पुलिस कथित तौर पर जबरन दाखिल होकर भूषण पांडेय नाम के शख्स को गिरफ्तार करने के लिए पहुंची थी. सूत्रों के अनुसार, इस घटना के बाद, पुलिस ने पांडेय को गिरफ्तार नहीं किया.
गिरिडीह के एसपी अमित रेणु ने गुरुवार को एक आदेश जारी किया, जिसमें कहा गया कि देवरी थाना प्रभारी संगम पाठक को उनके पद से हटा के पुलिस लाइन भेज दिया गया है.
बच्चे के परिजनों के आवेदन पर पुलिसकर्मियों के खिलाफ सुनियोजित हत्या का मामला दर्ज किया गया है.
सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मामले की जांच के आदेश दिए थे.
मृत बच्चे के दादा भूषण पांडे ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा, “पुलिस तड़के 3.20 बजे मेरे घर पहुंची और जबरन अंदर घुस गई. इस दौरान मैं घर से बाहर निकल आया. एक पुलिसकर्मी ने मेरे पोते को कुचल दिया. वो घर के अंदर सो रहा था”.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)