शेखर सुमन के जीजा 22 दिनों से है लापता, अभिनेता ने की सीबीआई जांच की मांग

0
295
Photo: IANS
The Hindi Post

पटना | बॉलीवुड अभिनेता शेखर सुमन के बहनोई डॉ. संजय कुमार पिछले 22 दिनों से लापता है. इसको लेकर सुमन ने सीबीआई जांच की मांग की है.

शेखर सुमन ने बुधवार को पटना पहुंचकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से मुलाकात की. उन्होंने मुख्यमंत्री से अपील की कि पिछले 22 दिनों से लापता उनके बहनोई का पता लगाया जाए. उन्होंने कहा कि पटना पुलिस को डॉ. संजय कुमार के बारे में कोई जानकारी नहीं है.

उन्होंने कहा, “मैं यहां मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और डीजीपी से मेरे बहनोई का पता लगाने का आग्रह करने आया था. वह 1 मार्च से लापता है. पटना पुलिस उनका पता लगाने में असमर्थ रही है. इसलिए, मैंने मामले की सीबीआई जांच की भी मांग की है.”

शेखर सुमन ने कहा- “मेरी बहन सलोनी और संजय आर्थिक रूप से मजबूत लोग हैं. उन्हें वित्तीय मोर्चे पर कोई समस्या नहीं है. उनके जीवन में सब कुछ सुचारू रूप से चल रहा है. डॉक्टर कुमार पिछले 22 दिनों से लापता हैं. हमें कोई जबरन वसूली का फोन भी नहीं आया है.”

सुमन ने कहा- “आखिरी बार उनकी सलोनी से 1 मार्च को बात हुई थी. उन्होंने मुझे बताया था कि वह परीक्षा नियंत्रक के रूप में मुजफ्फरपुर जा रहे है. वह अपनी आधिकारिक कार से जाने के बजाय अपनी निजी कार से निकले. उन्होंने सलोनी को इस बारे में कुछ नहीं बताया. उनकी कार गांधी सेतु पर खड़ी मिली. उन्हें कार से बाहर निकलते देखा गया और लगभग 500 मीटर की दूरी तय करने के बाद वह गायब हो गए. अगर वह गांधी सेतु से गंगा में कूद गए तो उनकी खोज नदी में की गई. इसके लिए जिला प्रशासन ने गोताखोरों की मदद ली लेकिन उसका शव नहीं मिला है. अगर अपहरण किया गया होता तो अपहरणकर्ता फिरौती की मांग करते और परिवार को संपर्क करते. क्योंकि किसी ने फोन नहीं किया है, यह अपहरण का मामला नहीं लगता है.”

सुमन ने कहा, “मुझे बिहार पुलिस, सीएम नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव पर बहुत भरोसा है. मैंने उनसे मेरे बहनोई का पता लगाने का आग्रह किया है. संजय कुमार नालंदा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एनएमसीएच) के जाने-माने डॉक्टर हैं. उनकी पत्नी सलोनी कुमारी वाणिज्य महाविद्यालय पटना में प्राध्यापक हैं. सुमन के पिता भी एनएमसीएच में नामी डॉक्टर थे.”

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)


The Hindi Post