कश्मीरी पंडित की हत्या करने वाले आतंकवादी का घर कुर्क करेगी जम्मू-कश्मीर पुलिस
श्रीनगर | जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बुधवार को कहा कि शोपियां में स्थानीय कश्मीरी पंडित की हत्या करने वाले आतंकवादी के घर को वह कुर्क करने जा रही है. मंगलवार को जिले के छोटिगम गांव में आतंकियों ने अर्जुन नाथ के बेटे सुनील कुमार और उनके भाई पीतांबर उर्फ पिंटूपर फायरिंग की थी.
इस फायरिंग में सुनील कुमार कि मृत्यु हो गई थी, वही पिंटू घायल हो गए थे.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि आतंकी आदिल अहमद वानी के घर को कुर्क करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है और उसके परिजनों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.
इस हत्याकांड की व्यापक रूप से निंदा की गई है.
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, पूर्व मुख्यमंत्रियों उमर अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती, अपनी पार्टी के अल्ताफ बुखारी, पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के सज्जाद लोन, अपनी पार्टी के गुलाम हसन मीर और अन्य ने हत्या की निंदा की और आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.
मंगलवार को गांव के लोगों ने सुनील कुमार के निधन पर शोक जताया और उनके अंतिम संस्कार में शामिल हुए.
आईएएनएस