भूमि विवाद में शख्स ने किया भाई का कत्ल, फिर दोस्तों ने कटे हुए सिर के साथ ली ‘Selfie’

सांकेतिक तस्वीर (आईएएनएस)

The Hindi Post

झारखंड के खूंटी में भूमि विवाद को लेकर 20 वर्षीय युवक ने कथित तौर पर अपने 24 वर्षीय चचेरे भाई का सिर कलम कर दिया जिसके बाद उसे और पांच अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया.

पुलिस ने कहा, आरोपी के दोस्तों ने कटे सिर के साथ सेल्फी ली थी.

पुलिस ने कहा कि मृत व्यक्ति कानू मुंडा का धड़, सिर बरामद होने वाली जगह से 15 किलोमीटर दूर मिला.

पीटीआई के मुताबिक, घटना हाल ही में मुरहू इलाके में हुई.


यह भी पढ़े – यात्री को ट्रेन में ऐसी सीट आवंटित की गई जो थी ही नहीं


मृतक के पिता दसई मुंडा द्वारा दो दिसंबर को दर्ज करायी गयी प्राथमिकी के आधार पर रविवार को मुख्य आरोपी और उसकी पत्नी समेत छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने पांच मोबाइल फोन, दो खून से सने धारदार हथियार, एक कुल्हाड़ी और एक एसयूवी जब्त कर ली है. पांच मोबाइल फोन में एक फोन मृतक का है.

प्राथमिकी में, 55 वर्षीय दसई मुंडा ने लिखा है कि उनका बेटा कानू मुंडा 1 दिसंबर को घर पर अकेला था. घर के अन्य लोग धान के खेत में काम करने के लिए गए हुए थे. घर लौटने पर ग्रामीणों ने उनको (दसई मुंडा) बताया कि उनके भतीजे सागर मुंडा और उसके दोस्तों ने कानू का अपहरण कर लिया है. जब कानू का कुछ पता नहीं लगा तो दसई ने अगले दिन प्राथमिकी दर्ज कराई.

अब पुलिस मामले की जाँच कर रही है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!