जेल में बंद इस एक्टर को लग रहा है डर, भूत कर रहा है परेशान

सांकेतिक तस्वीर (क्रेडिट: इंग्लिश पोस्ट)

The Hindi Post

बेंगलुरु | जेल में बंद कन्नड़ सुपरस्टार दर्शन ने दावा किया है कि रेणुकास्वामी का भूत उन्हें परेशान कर रहा है. बता दे कि दर्शन पर रेणुकास्वामी की हत्या का आरोप है.

बेल्लारी जेल के सूत्रों के अनुसार, सुपरस्टार दर्शन ने जेल अधिकारियों को बताया है कि उन्हें रेणुकास्वामी का भूत परेशान कर रहा है. रेणुकास्वामी दर्शन का प्रशंसक था. दर्शन ने शिकायत की कि रेणुकास्वामी उनके सपनों में आता है और उन्हें परेशान कर रहा है.

उन्होंने (दर्शन) अधिकारियों से भी इस मामले पर चर्चा की है कि उनके लिए इस स्थिति का सामना करना मुश्किल हो रहा है. वह अपने सेल में अकेले हैं और डर के कारण सो नहीं पा रहे हैं.

सूत्रों ने बताया कि उन्होंने दर्शन को तड़के सोते समय चिल्लाते और चीखते हुए सुना है. सूत्रों ने बताया कि दर्शन की पत्नी विजयलक्ष्मी मंदिर गईं थी जहां उन्होंने उनके (दर्शन) लिए विशेष प्रार्थना की.


रेणुकास्वामी (बाए) और अभिनेता दर्शन (दाए)

दर्शन को उनके साथियों के साथ बेंगलुरु सेंट्रल जेल में रखा गया था. बाद में बेल्लारी जेल में शिफ्ट कर दिया गया.

कोई जोखिम न लेते हुए, बेल्लारी जेल के अधिकारियों ने एक्टर को एक छोटे से सेल में अलग रखा है, जहां उनका किसी से भी संपर्क नहीं है.

अधिकारियों ने उनकी सुविधाओं की मांग को भी खारिज कर दिया तथा अदालत के सुझाव के बाद ही उन्हें सुविधाएं देने की इजाजत दी। दर्शन के बेटे ने हाल ही में अपनी मां विजयलक्ष्मी के साथ जेल में उनसे मुलाकात की थी।

आईएएनएस/हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

 


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!