जहांगीरपुरी हिंसा : दिल्ली पुलिस बोली, तीसरी शोभायात्रा की अनुमति नहीं थी

सांकेतिक तस्वीर (फाइल फोटो | आईएएनएस)

The Hindi Post

नई दिल्ली | दिल्ली पुलिस ने शनिवार को जहांगीरपुरी इलाके में हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर तीसरी ‘शोभायात्रा’ निकालने की अनुमति देने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद इलाके में लोगों के दो समूहों के बीच हिंसक झड़प हो गई।

पुलिस उपायुक्त उषा रंगनानी ने कहा, “जहांगीरपुरी इलाके में 16 अप्रैल की शाम को बिना किसी अनुमति के तीसरा जुलूस (शोभायात्रा) निकालने पर आयोजकों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया गया है।”

हालांकि, पहले दो जुलूस जो दिन में पहले निकाले गए थे, उन्हें पुलिस से उचित अनुमति मिली थी।

विज्ञापन
विज्ञापन

स्पेशल सीपी (लॉ एंड ऑर्डर) दीपेंद्र पाठक ने कहा कि आयोजकों ने 25 और 31 मार्च को क्रमश: सुबह 11 बजे और दोपहर 1 बजे निकाली गईं दो शोभायात्राओं के लिए दिल्ली पुलिस से अनुमति ली थी।

अधिकारी ने कहा, “तीसरी शोभायात्रा के लिए शुक्रवार रात अनुरोध किया गया था, जिसे पुलिस ने खारिज कर दिया था।”

इससे पहले, सोमवार को दिल्ली के पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने एक मीडिया ब्रीफिंग में कहा कि हिंसा के समय पर्याप्त संख्या में पुलिस मौजूद थी और शुरुआत में पुलिस ने दोनों समूहों को अलग करने में कामयाबी भी हासिल की थी।

इस झड़प में आठ पुलिसकर्मियों समेत नौ लोग घायल हो गए थे।

अस्थाना ने कहा, “इससे पता चलता है कि पुलिस ने कुशलतापूर्वक अपना काम किया, जिससे जनता को चोट नहीं लगी।”

विज्ञापन
विज्ञापन

आईएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post
error: Content is protected !!