बदायूं में दो भाइयों की हत्या मामले में इजराइल ने दी प्रतिक्रिया

भारत में इजराइल के डिप्टी अंबैसेडर ओहद नकाश कयनार (Photo Via IANS)

The Hindi Post

नई दिल्ली | इजराइल ने गुरुवार को कहा कि उत्तर प्रदेश में दो भाइयों की निर्मम हत्या के बारे में आई जानकारी से वह बहुत दुखी है. इजराइल ने इस घटना को ‘दिल दहला देने वाला’ बताया है.

13 और छह साल की उम्र के दो बच्चों की साजिद नाम के स्थानीय नाई ने कथित तौर पर हत्या कर दी थी. यह घटना मंगलवार शाम की है. यूपी के बदायूं में घटी इस घटना से देश स्तब्ध है.

भारत में इजराइल के डिप्टी अंबैसेडर ओहद नकाश कयनार ने गुरुवार को एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “बदायूं में आयुष और अहान की नृशंस हत्या के बारे में सामने आई जानकारी से हम बहुत दुखी हैं.”

हमास द्वारा इजरायली बच्चों के खिलाफ किए गए अपराधों पर ओहद नकाश कयनार ने कहा कि वे सभी बच्चों के लिए रोते हैं.

बता दे कि मुख्य आरोपी साजिद को पुलिस मुठभेड़ में मार गिराया गया था, जबकि जावेद के भाई साजिद ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है.

स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, हमास के आतंकवादियों ने 7 अक्टूबर, 2023 को देश पर हमला कर 30 से अधिक इजरायली बच्चों को मार डाला था. द वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के अनुसार, इजरायल का कहना है कि पिछले साल अगवा किए गए 130 बंधक अभी भी हमास की कैद में हैं.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!