विराट कोहली, गौतम गंभीर और नवीन-उल-हक के खिलाफ सख्त कार्रवाई

0
877
The Hindi Post

लखनऊ | लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए आईपीएल मैच के दौरान विराट कोहली, गौतम गंभीर और नवीन उल हक के बीच सोमवार को कहासुनी हो गई थी. अब तीनों पर जुर्माना लगाया गया है.

आईपीएल ने एक बयान में कहा, “लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटॉर गौतम गंभीर पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 मैच के दौरान आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 100 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है.”

आईपीएल ने अपने बयान में आगे कहा कि गंभीर ने आईपीएल आचार संहिता के अनुच्छेद 2.21 के तहत लेवल 2 के अपराध को स्वीकार किया है.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बल्लेबाज विराट कोहली पर आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 100 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है. विराट ने आईपीएल आचार संहिता के अनुच्छेद 2.21 के तहत लेवल 2 के अपराध को स्वीकार किया है.

लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाज नवीन-उल-हक पर उनकी मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है. नवीन-उल-हक ने आईपीएल आचार संहिता के अनुच्छेद 2.21 के तहत लेवल 1 के अपराध को स्वीकार किया है.

आईएएनएस


The Hindi Post