IPL 2023: फाइनल से पहले चेन्नई टीम को बड़ा झटका, इस खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान

The Hindi Post

चेन्नई सुपर किंग्स के अनुभवी बल्लेबाज अंबाती रायुडू ने आईपीएल को अलविदा कह दिया है. उन्होंने संन्यास का एलान कर दिया है.

रायुडू ने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ फाइनल मैच से ठीक पहले रविवार (28 मई) को संन्यास की घोषणा कर दी.

रायुडू ने इसकी जानकारी ट्विटर पर शेयर की. उन्होंने यह भी लिखा कि वह इस बार अपने फैसले को नहीं बदलेंगे.

उन्होंने लिखा, “दो बड़ी टीमें मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स, 204 मैच, 14 सीजन, 11 प्लेऑफ, आठ फाइनल, पांच ट्रॉफी. उम्मीद है कि आज रात छठी ट्रॉफी मिलेगी. यह एक शानदार सफर रहा है. मैंने यह फैसला किया है कि आज रात होने वाला फाइनल मैच आईपीएल में मेरा आखिरी मैच होगा. मैंने इस टूर्नामेंट में खेलने का आनंद हमेशा उठाया. आप सभी का शुक्रिया.”

चेन्नई सुपरकिंग्स के अंबाती रायुडू को पांच बार आईपीएल ट्रॉफी उठाने का मौका मिला है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!