भारत बनाम पाकिस्तान: पाकिस्तानी खिलाड़ियों के सामने लगे “जय श्री राम” के नारे, मंत्री जी हुए नाराज
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन चर्चा में है. दरअसल, शनिवार को अहमदाबाद में खेले गए भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान कई बार ‘जय श्री राम’ के नारे लगे थे. पाकिस्तानी खिलाड़ियों के सामने भी जोर-जोर से ‘जय श्री राम’ के नारे लगे थे. इस मैच का एक वीडियो शेयर करते हुए तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने नाराजगी जाहिर की है.
यह वीडियो ग्राउंड की है. इसमें मैच के बाद पवेलियन लौटते हुए एक पाकिस्तानी प्लेयर दिख रहा है. पाकिस्तानी प्लेयर के सामने स्टेडियम की दर्शक दीर्घा में बैठे क्रिकेट फैंस जोर-जोर से ‘जय श्री राम’ के नारे लगा रहे थे. उदयनिधि ने इसे अस्वीकार्य बताया है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ इस तरह का व्यवहार अस्वीकार्य है.
उदयनिधि ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर लिखा, “भारत अपनी खेल भावना और आतिथ्य सत्कार के लिए जाना जाता है. हालांकि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ किया गया व्यवहार अस्वीकार्य और एक नया निम्न स्तर है. खेल तो देशों के बीच एकजुटता बढ़ाता है और सच्चे भाईचारे को बढ़ावा देता है. इसे नफरत फैलाने के औजार के तौर पर इस्तेमाल करना निंदनीय है.”
India is renowned for its sportsmanship and hospitality. However, the treatment meted out to Pakistan players at Narendra Modi Stadium in Ahmedabad is unacceptable and a new low. Sports should be a unifying force between countries, fostering true brotherhood. Using it as a tool… pic.twitter.com/MJnPJsERyK
— Udhay (@Udhaystalin) October 14, 2023
उदयनिधि की इस पोस्ट को लेकर कई क्रिकेट फैंस ने उन्हें ट्रोल किया. हालांकि कई लोग उनके बयान के समर्थन में भी है. तमिलनाडु के कई क्रिकेट प्रशंसकों ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम को प्यार और सम्मान देने का आह्वान किया है. पाकिस्तानी टीम अगले दो मैच चेपॉक स्टेडियम (चेन्नई) में खेलेगी.
बता दे कि ICC वर्ल्ड कप में 10 अक्टूबर को पाकिस्तान का मुकाबला श्रीलंका से हुआ था. इसमें पाकिस्तान जीत गया था. मैच जीतने के बाद, पाकिस्तान बैट्समैन मोहम्मद रिजवान ने इस जीत को गाजा के फिलिस्तीनी लोगों को समर्पित किया था.
रिजवान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के जरिए फिलिस्तीन के समर्थन में पोस्ट लिखा था, जो अब वायरल हो रहा है. उन्होंने लिखा था – यह गाजा में हमारे भाइयों और बहनों के लिए था. जीत में योगदान देकर खुश हूं. इसे आसान बनाने के लिए पूरी टीम और खासकर अब्दुल्ला शफीक और हसन अली को श्रेय जाता है. शानदार स्वागत और लगातार समर्थन के लिए हैदराबाद के लोगों का बहुत आभारी हूं.’ क्रिकेटर रिजवान के सामने इन्हीं वजहों से जय श्री राम के नारे लग रहे थे.
This was for our brothers and sisters in Gaza. 🤲🏼
Happy to contribute in the win. Credits to the whole team and especially Abdullah Shafique and Hassan Ali for making it easier.
Extremely grateful to the people of Hyderabad for the amazing hospitality and support throughout.
— Muhammad Rizwan (@iMRizwanPak) October 11, 2023
बता दे कि शनिवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बेहद एकतरफा मुकाबला हुआ. इस मैच को भारत ने जीता लिया. पाकिस्तान को सात विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा. मैच जे दौरान, क्रिकेट फैंस ने ‘वंदे मातरम’ भी गाया.
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम जब रोहित शर्मा के साथ टॉस के लिए मैदान में उतरे थे तो भी भारतीय फैन्स ने उन्हें खूब हूट किया था.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)