भारत ने न्यूजीलैंड के सामने रखा 307 रन का लक्ष्य, श्रेयस अय्यर ने बनाए 80 तो धवन ने ठोके 72 रन
आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच ऑकलैंड में खेला जा रहा है. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के सामने 307 रन का लक्ष्य रखा है. श्रेयस अय्यर ने सबसे ज्यादा 80 रन बनाए. शिखर धवन और शुभमन गिल ने भी अर्धशतकीय पारियां खेलीं.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने धीमी लेकिन ठोस शुरुआत की. पहले विकेट के लिए कप्तान शिखर धवन और शुभमन गिल ने 124 रन की साझेदारी की. इसके बाद दोनों बल्लेबाज एक ही ओवर में आउट हो गए. श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत ने 32 रनों की साझेदारी कर भारत को मुश्किल से उबारा लेकिन लॉकी फर्ग्यूसन ने एक ही ओवर में पंत और सूर्यकुमार यादव को आउट कर कीवी टीम को मैच में वापस ला दिया. इसके बाद श्रेयस ने संजू सैमसन के साथ 94 रनों की साझेदारी कर भारत का स्कोर 250 रन के पार पहुंचाया. अंत में वाशिंगटन सुंदर ने तेज बल्लेबाजी कर भारत का स्कोर 300 रन के पार पहुंचाया.
Scorecard –
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क