बेकाबू कोरोना ने तोड़े अब तक के सारे रिकॉर्ड
नई दिल्ली | कोरोना वायरस की दूसरी लहर लगातार कहर बरपाती जा रही है। हर रोज कोरोना के मामले एक नया रिकॉर्ड बना रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटों में 1,84,372 नए कोविड-19 के मामले दर्ज किए हैं, जो कि कोरोना की दस्तक देने के बाद से एक दिन में सबसे बड़ा आंकड़ा है।
नए आंकड़ों के साथ कुल मामले 13,873,825 हो गये हैं। इस दौरान 1,027 लोगों ने अपनी जान भी गंवाई है, जिसके बाद मरने वालों का कुल आंकड़ा 1,72,085 हो गया है।
सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 13,65,704 हो जाने के बाद भारत इस मामले में अब दुनिया का चौथा देश हो गया है।
पिछले 24 घंटों में कुल 83,339 मरीज रिकवर हुए हैं। 88.92 प्रतिशत की रिकवरी दर के साथ रिकवर लोगों की संख्या 1,23,36,036 हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटों में कुल 14,11,758 नमूनों का टेस्ट किया गया है।
अब तक 26,06,18,866 नमूनों का टेस्ट किया जा चुका है।
पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 26,46,528 लोगों को भी टीका लगाया गया है, इसी के साथ कुल टीका की संख्या 11,11,79,578 हो गई है।
आईएएनएस