देश में 24 घंटे में करीब 16 हजार कोविड मामले, तमिलनाडु से आगे हुई दिल्ली

फाइल इमेज/आईएएनएस

The Hindi Post

नई दिल्ली | भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के लगभग 16 हजार ताजा मामले दर्ज हुए और इस दौरान 465 लोगों की मौत हुई। इसके बाद बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में कुल मामलों की संख्या 4.5 लाख से ज्यादा हो गई है। भारत ने 15,968 नए मामलों का अब तक सबसे ऊंचा एक-दिवसीय रिकॉर्ड दर्ज किया, इससे अब तक कुल संख्या बढ़कर 4,56,183 पहुंच गई। इससे पहले मंगलवार को 14,933 नए कोविड-19 मामले सामने आए थे।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोविड से अब तक 14,476 लोग मर चुके हैं।

वर्तमान में सक्रिय मामलों की संख्या 1,83,022 है और ठीक हुए रोगियों की संख्या 2,58,685 है। कोविड-19 से ठीक होने वाले रोगियों की संख्या में वृद्धि जारी है।

कोविड-19 रोगियों के बीच रिकवरी दर में सुधार होकर अब लगभग 56.38 प्रतिशत हो गया है।

सरकारी प्रयोगशालाओं की संख्या 726 हो गई है और निजी प्रयोगशालाओं की संख्या बढ़कर 266 हो गई है, जो कुल 992 है।

भारत ने पिछले 24 घंटों में 2,15,195 लोगों पर कोविड-19 परीक्षण किए।

महाराष्ट्र 1,39,010 मामलों के साथ सबसे खराब स्थिति वाला राज्य रहा, जिसमें अब तक 6,531 मौतें भी शामिल थीं।

दूसरे सबसे अधिक मामलों वाला राज्य अब दिल्ली बन गया है, जिसने तमिलनाडु को पीछे छोड़ दिया है।

राष्ट्रीय राजधानी में 66,602 मामले हैं और 2,301 मौतें हुईं और तमिलनाडु में 833 मौतों के साथ 64,603 मामले दर्ज किए गए।

10 हजार से अधिक मामलों वाले राज्यों में गुजरात में 28,371 मामले आए और 1,710 मौतें हुईं। इसके बाद संक्रमण के मामलों में उत्तर प्रदेश (18,893), राजस्थान (15,627), मध्य प्रदेश (12,261), पश्चिम बंगाल (14,728) और हरियाणा (11,520) हैं।

आईएएनएस


The Hindi Post
error: Content is protected !!