The Hindi Post
नई दिल्ली | कोविड-19 महामारी के वैश्विक पुनरुत्थान के बीच, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने चीन, हांगकांग, जापान, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर और थाईलैंड के यात्रियों के लिए प्रस्थान से पहले आरटी-पीसीआर परीक्षण से गुजरना अनिवार्य कर दिया है.
मंत्रालय ने गुरुवार को एक बयान में कहा, “चीन, हांगकांग, जापान, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर और थाईलैंड से भारत की यात्रा पर आने वाले अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों को अनिवार्य रूप से अपने देशों/गंतव्यों से प्रस्थान करने से पहले आरटी-पीसीआर परीक्षण से गुजरना होगा और कोविड नकारात्मक आरटीपीसीआर परीक्षण रिपोर्ट को एयर सुविधा पोर्टल पर अपलोड करना होगा. 1 जनवरी से यह नियम लागू होगा.”
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क/आईएएनएस
The Hindi Post