भारत ने कनाडा के 6 राजनयिकों को क्यों किया निष्काषित, क्या हैं यह मामला?

सांकेतिक तस्वीर (फोटो क्रेडिट: इंग्लिश पोस्ट)

The Hindi Post

कनाडा से अपने उच्चायुक्त और राजनयिकों को वापस बुलाने के निर्णय के कुछ ही घंटों बाद भारत ने सोमवार को छह कनाडाई राजनयिकों को निष्कासित कर दिया. भारत सरकार ने इन कनाडाई राजनयिकों को शनिवार, 19 अक्टूबर, 2024 को रात 11:59 बजे तक या उससे पहले भारत छोड़ने के लिए कहा हैं.

विदेश मंत्रालय (MEA) ने एक बयान में कहा कि “भारत सरकार ने जिन 6 कनाडाई राजनयिकों को निष्कासित करने का निर्णय लिया है वे हैं –

1. स्टीवर्ट रॉस व्हीलर, कार्यवाहक उच्चायुक्त

2. पैट्रिक हेबर्ट, उप उच्चायुक्त

3. मैरी कैथरीन जोली, प्रथम सचिव

4. इयान रॉस डेविड ट्राइट्स, प्रथम सचिव

5. एडम जेम्स चुइपका, प्रथम सचिव

6. पाउला ओरजुएला, प्रथम सचिव

कनाडा में भारत के उच्चायुक्त संजय कुमार वर्मा और अन्य भारतीय राजनयिकों पर कनाडा की सरकार ने खालिस्तान समर्थक एक्टिविस्ट हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में जुडे़ होने का आरोप लगाया है. निज्जर की जून 2023 में हत्या कर दी गई थी. निज्जर कनाडा का निगरिक था और उसकी कनाडा में ही हत्या हुई थी. विदेश मंत्रालय ने कनाडा के इस बयान को बेतुका करार देते हुए खारिज कर दिया. इसी के बाद से दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया हैं.

 

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)


The Hindi Post
error: Content is protected !!