बीते 24 घंटो में कोरोना के मामलों में तेज बढ़ोतरी
नई दिल्ली | देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 5,335 नए मामले दर्ज किए गए. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने गुरुवार को ये जानकारी दी. नए मामलों के बाद एक्टिव केसेस की कुल संख्या 25,587 तक पहुंच गई है.
मंगलवार को कोरोना के 3038 और बुधवार को 4435 मामले दर्ज किए गए थे. यानि कल के मुकाबले आज 900 केस अधिक आए हैं. यह इस साल पहली बार हैं जब 24 घंटे में कोरोना के 5,000 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं.
गुरुवार की बात करे तो, कोरोना की दैनिक सकारात्मकता दर 3.32 प्रतिशत और साप्ताहिक सकारात्मकता दर 2.89 प्रतिशत दर्ज की गई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कुल 220.66 करोड़ टीके (95.21 करोड़ दूसरी खुराक और 22.87 करोड़ एहतियाती खुराक) दिए जा चुके हैं. पिछले 24 घंटों में 1,993 खुराक दी गई.
पिछले 24 घंटों में कुल 2,826 लोग ठीक हुए हैं. रिकवरी दर 98.75 प्रतिशत है.
इसी अवधि में किए गए 1,60,742 परीक्षणों से कुल परीक्षणों की संख्या 92.23 करोड़ हो गई.
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को 509 नए मामले दर्ज किए गए.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)