कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी, 5 लोगों की मौत

फोटोः कमर सिब्तैन/आईएएनएस

The Hindi Post

भारत में रविवार को 335 नए कोविड-19 मामले दर्ज किए गए और सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 1701 हो गई. ये आकड़े केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए है.

पिछले 24 घंटो में पांच मौतें दर्ज की गई. मृतकों में चार केरल और एक यूपी से है. बता दें कि केरल में कोविड सब-वेरिएंट JN.1 का पता चला है. केरल की एक 79 वर्षीय महिला में कोविड-19 के सब-वेरिएंट JN.1 का मामला पाया गया है.

आईसीएमआर के निदेशक डॉ राजीव बहल ने कहा कि JN.1 का मामला 8 दिसंबर को दक्षिणी राज्य के तिरुवंतपुरम जिले के काराकुलम से सामने आया था.

कोविड-19 से अब तक 5,33,316 लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, कोविड-19 वैक्सीन की 220.67 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!