आईसीआईसीआई बैंक ने होम लोन की ब्याज दर घटाकर 6.70 प्रतिशत की

0
413
फोटो: आईएएनएस
The Hindi Post

नई दिल्ली | निजी क्षेत्र के प्रमुख बैंक आईसीआईसीआई ने ग्राहकों के लिए होम लोन (घर के लिए ऋण) पर ब्याज दर को घटाकर 6.70 प्रतिशत कर दिया है। होम लोन पर ब्याज दर (इंटरेस्ट रेट) का ये आईसीआईसीआई बैंक का बीते दस साल में सबसे निचला स्तर है। होम लोन पर नई ब्याज दरें शुक्रवार यानी 5 मार्च से ही लागू हो गई हैं।

बैंक ने एक बयान में कहा कि 75 लाख रुपये तक के होम लोन के लिए इस ब्याज दर का लाभ उठाया जा सकता है।

इससे ज्यादा यानी 75 लाख रुपये से अधिक के होम लोन पर 6.75 प्रतिशत की दर से ब्याज लगेगा।

 

विज्ञापन
विज्ञापन

बयान के अनुसार, ग्राहक 31 मार्च, 2021 तक इस संशोधित इंटरेस्ट रेट पर होम लोन ले सकते हैं।

आईसीआईसीआई के हेड ऑफ सिक्योर्ड ऐसेट्स रवि नारायणन का कहना है कि बीते कुछ महीनों में होम लोन की डिमांड बढ़ी है। ऐसे में बैंक ने अपने ग्राहकों का ध्यान रखते हुए होम लोन के इंटरेस्ट रेट में कटौती की है।

उन्होंने बताया है कि हम ग्राहकों को होम लोन की अप्रूवल समेत पूरी तरह से डिजीटल होम लोन प्रक्रिया की सुविधा दे रहे हैं, ताकि वह घर बैठे ही आवेदन करके लोन पा सकें।

-आईएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post