“मुझे याद है कि भाजपा ने चुनावी नारा दिया था ‘400 पार’……. प्रधानमंत्री को सिर झुकाना पड़ा… “: राहुल गांधी का प्रधानमंत्री मोदी पर हमला
संसद में बजट सत्र चल रहा है. आज इस सत्र का तीसरा दिन है. तीसरे दिन राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा हो रही है. इस चर्चा में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी शामिल हुए. उन्होंने कई मुद्दों पर अपनी बात रखी. इसमें से एक विषय था संविधान.
लोकसभा में बोलते हुए उन्होंने कहा, “मुझे याद है कि भाजपा ने चुनावी नारा दिया था “400 पार” और कहा था कि वे संविधान बदल देंगे. लेकिन चुनाव के बाद मुझे यह देखकर खुशी हुई कि प्रधानमंत्री जब सदन के अंदर आए तो उन्होंने संविधान के सामने सिर झुकाया. यह कांग्रेस पार्टी के लिए गर्व का क्षण था क्योंकि हम भाजपा और देश को यह समझाने में सफल रहे कि कोई भी ताकत संविधान को नहीं छू सकती.”
राहुल गांधी ने आगे कहा कि मोहन भागवत ने कहा था कि भारत को 1947 में स्वतंत्रता नहीं मिली. लेकिन मैं आपको बता दूं, हम उनके सपने को कभी पूरा नहीं होने देंगे! और यह संविधान से ही हमारा देश हमेशा चलेगा.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क