नामी बिल्डर के बेटे का अपहरण, मांगी 2 करोड़ की फिरौती, VIDEO

महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में एक हाई-प्रोफाइल किडनैपिंग का मामला सामने आया है. यहां शहर के जाने माने बिल्डर के 7 वर्षीय बेटे का अपहरण कर लिया गया. यह वारदात उस वक्त हुई जब बच्चा घर के पास साइकिल चला रहा था. उसी दौरान अचानक एक कार वहां आकर रुकी जिसमें सवार 3-4 अज्ञात लोग बच्चे को गाड़ी में बैठाकर फरार हो गए.
जानकारी के अनुसार, यह घटना छत्रपति संभाजीनगर के N4 इलाके की है. यहां रहने वाले शहर के मशहूर बिल्डर सुनील तुपे का 7 साल का बेटा रात करीब 9 बजे घर के पास साइकिल चला रहा था. उसी दौरान एक स्विफ्ट कार आई और उसमें से तीन से चार लोग निकले और बच्चे को कार में बैठाकर फरार हो गए. इसके कुछ देर बाद बिल्डर सुनील तुपे के पास एक कॉल आया और दो करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई.
यह सुनते ही परिजनों के होश उड़ गए. इसके बाद जब घर के पास लगे सीसीटीवी चेक किए गए तो उसमें दिखा कि कार बच्चे के पास पहुंची थी. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, लेकिन कई लोग स्मार्ट सिटी द्वारा लगाए गए सीसीटीवी कैमरे पर सवाल उठा रहे हैं, क्योंकि सीसीटीवी में उस कार का नंबर नहीं दिखाई दे रहा है.
Is this the new Maharashtra? A renowned builder’s 7 year old son was kidnapped for a ₹2 crore ransom in Sambhajinagar. The boy was abducted from Central Mall, just 100 meters from his house, in front of his father! The kidnappers arrived in a black four-wheeler. Where is the law… pic.twitter.com/UmdpaPOVGG
— Vijay Kumbhar (@VijayKumbhar62) February 5, 2025
बिल्डर सुनील तुपे ने इस मामले की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने जब जांच की तो पता चला कि फिरौती के लिए कॉल जिले के सिल्लोड तहसील से आया था. अब पुलिस फोन ट्रेस करने में जुटी है. फोन फिलहाल बंद आ रहा है. इस हाई प्रोफाइल किडनैपिंग मामले को लेकर छत्रपति संभाजी नगर के पुलिस आयुक्त प्रवीण पवार ने विशेष अधिकारियों की टीम बनाई है, ताकि बच्चे को सही सलामत बरामद किया जा सके. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.