“तेरा बाप भी …… तू क्या बात करता है”…., राज्यसभा में भाजपा नेता पर भड़के मल्लिकार्जुन खड़गे, VIDEO

राज्यसभा में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के अभिभाषण पर राज्यसभा और लोकसभा में सोमवार को चर्चा हुई। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी इस चर्चा में भाग लिया। हालांकि, मल्लिकार्जुन खड़गे राज्यसभा में भाषण के दौरान उस समय अपना आपा खो बैठे जब भारतीय जनता पार्टी और पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर ने उन्हें बीच में टोक दिया।
वह अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये की गिरावट पर बोल रहे थे, तभी शेखर ने उन्हें बीच में टोक दिया। खड़गे ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, “तेरा बाप का भी मैं साथी था। तू क्या बात करता है? तुझको लेकर घूमा। चुप, चुप, चुप बैठा रह।” इस बात पर काफी हंगामा मच गया और राज्यसभा के अध्यक्ष जगदीप धनखड़ ने दोनों पक्षों को शांत रहने के लिए कहा। उन्होंने कहा, “चंद्रशेखर इस देश के सबसे बड़े नेताओं में से एक हैं। देश में चंद्रशेखर के लिए सम्मान अतुलनीय है”
जगदीप धनखड़ ने कहा, “आप कह रहे हैं ‘आपके बाप’, आप एक अन्य माननीय सदस्य को कह रहे हैं। हमें चंद्रशेखर जी के प्रति सम्मान रखना चाहिए। कृपया वापस लें.”
मल्लिकार्जुन ने कहा कि किसी का अपमान करने की उनकी आदत नहीं है। इसके अलावा खड़गे ने यह आरोप लगाकर हंगामा खड़ा कर दिया कि भगदड़ के दौरान हजारों लोगों की जान चली गई और सरकार को मृतकों की सही संख्या बतानी चाहिए।
“Tera Baap Bhi Idhar Mere sath tha. Tu kya baat karta hai”
Mallikarjun Kharge gave belt treatment to BJP leader Neeraj Shekhar 🔥
Unstoppable INC 🔥🔥pic.twitter.com/xbLMDqs1UW
— Amock_ (@Amockx2022) February 3, 2025
मल्लिकार्जुन खरगे ने राज्यसभा में कहा कि मनुस्मृति ने नहीं, बल्कि संविधान के कारण फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण को बजट पेश करने का मौका मिला और संसद में सभी तबके को बोलने का अधिकार दिया। हमें संविधान के कारण ही बोलने का अधिकार मिला है। मनुवादियों की बात मत सुनें।
समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद नीरज शेखर 2019 में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। उनके पिता चंद्रशेखर को देश के इतिहास में सबसे बड़े समाजवादी नेताओं में से एक माना जाता है और उन्होंने अक्टूबर 1990 से जून 1991 तक छह महीने तक प्रधानमंत्री के रूप में काम किया।