इमरान खान पर गोली चलाने वाले शख्स ने कहा -“मेरे पीछे कोई नहीं, मैं केवल इमरान खान को मारना चाहता था’
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान गुरुवार (3 नवंबर) को घायल हो गए. उनकी रैली में गोलीबारी हुई. फायरिंग होने से इमरान खान के पैरों में गोली लगी. खान को अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस बीच, इमरान खान पर गोली चलाने वाला हमलावर पुलिस की गिरफ्त में आ गया है. गिरफ्तार किए गए शख्स ने कहा कि वो इमरान खान को मारने के मकसद से आया था. पढ़े हमलावर ने क्या बताया पुलिस को.
Footage of the firing. Assassination attempt on Imran Khan. pic.twitter.com/fmSgI2E8jc
— Ihtisham Ul Haq (@iihtishamm) November 3, 2022
इस बीच इमरान खान पर गोली चलाने वाले से Geo न्यूज ने बात की। उसने बताया, “सर यह मैंने इसलिए किया क्योंकि वो लोगों को गुमराह कर रहे है और मुझसे यह यह देखा नहीं गया और मैंने उनको मार दिया. मैंने इनको मारने की पूरी कोशिश की. मैं केवल इमरान खान को मारना चाहता था और किसी को नहीं. मैंने ऐसा करने का इसलिए सोचा क्योंकि इधर अजान हो रही है और उधर डेक लगा के शोर कर रहे है. मेरे जमीर ने यह अच्छा नहीं माना. मैंने इस बारे में अचानक फैसला किया और दिल से किया. जिस दिन यह लाहौर से चले है उस दिन से मैंने यह साजिश सोची कि मैंने इनको छोड़ना नहीं है. मेरे पीछे कोई नहीं है. मेरे साथ कोई भी नही है. अपनी बाइक से यहां आया हूं। बाइक मैंने अपने मामू की दुकान पर खड़ी कर दी थी.”
عمران خان پر قاتلانہ حملہ کرنے والے مبینہ شخص کا بیان سامنے آگیا pic.twitter.com/zY2Y0hNQSu
— Geo News Urdu (@geonews_urdu) November 3, 2022
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क