‘महिला हूं, माल नहीं’, ऐसा क्यों बोली पूर्व भाजपा नेता शाइना एनसी, FIR भी दर्ज कराई
मुंबई | मुंबादेवी विधानसभा से शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) के टिकट पर चुनाव लड़ रही शाइना एनसी ने शुक्रवार को आईएएनएस से बातचीत की. उन्होंने उद्धव गुट के नेता अरविंद सांवत द्वारा उन पर दिए विवादित बयान पर पलटवार किया.
उन्होंने कहा, “एक तरफ एकनाथ शिंदे हैं जो महिलाओं का सम्मान करते हैं. दूसरे तरफ हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है जिनकी सरकार महिलाओं के लिए कई योजनाएं चला रही है जिसमें उज्ज्वला योजना, मुद्रा योजना शामिल है. आवास योजनाओं का लाभ महिलाओं को मिल रहा है. देश में आदिवासी महिला द्रौपदी मुर्मू राष्ट्रपति बन गई हैं जिन्हें देखकर हमें गर्व होता है.”
शाइना एनसी ने कहा, “वह एक महिला को माल कह रहे है. जरा उनकी सोच देखिए. मैं उनसे कहना चाहूंगी कि मतदाता चुनाव में उनको ‘बेहाल’ कर देंगे.”
महिला हूँ, माल नहीं #MahilaHoonMaalNahi
— Shaina Chudasama Munot (@ShainaNC) November 1, 2024
उन्होंने आगे कहा, “यह उनकी (सावंत की) पार्टी की विचारधारा को दर्शाता है. वे महिला को माल कहते हैं जब वे कहते हैं कि महिलाएं माल हैं तो इसका मतलब आइटम होता है. मैं उनसे पूछना चाहूंगी कि क्या हर महिला मुंबादेवी की माल है?”
उन्होंने कहा, “सावंत की पार्टी का नेतृत्व चुप क्यों है? उद्धव ठाकरे, शरद पवार और नाना पटोले को अब बोलना चाहिए.”
इस बीच, एनसीपी प्रमुख अजित पवार ने सावंत की आलोचना करते हुए कहा कि अपमानजनक शब्दों का समाज में और खासकर महाराष्ट्र में कोई स्थान नहीं है.
दूसरी ओर, महाराष्ट्र विधान परिषद की उपसभापति नीलम गोरहे ने चुनाव आयोग से सावंत के खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह किया है.
IANS