चुनाव की तारीख में बदलाव पर अखिलेश यादव ने दिया बयान, कहा – “टालेंगे तो …..”

The Hindi Post

चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश, केरल और पंजाब में होने वाले उपचुनाव की तारीखों को बदल दिया है. चुनाव आयोग के मुताबिक, केरल, पंजाब और उत्तर प्रदेश में उपचुनाव अब 20 नवंबर को होंगे. इससे पहले उपचुनाव की तारीख 13 नवंबर निर्धारित थी.

चुनाव आयोग ने यह फैसला आगामी त्योहारों के मद्देनजर लिया है. इन सभी राज्यों में झारखंड और महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव के साथ ही मतदान होगा.

उपचुनाव की तारीख में बदलाव पर समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान सामने आया है.

उन्होंने कहा, “टालेंगे तो और भी बुरा हारेंगे! पहले मिल्कीपुर का उपचुनाव टाला, अब बाकी सीटों के उपचुनाव की तारीख, भाजपा इतनी कमजोर कभी न थी.”

अखिलेश ने आगे कहा, “दरअसल बात ये है कि उप्र में ‘महा-बेरोजगारी’ की वजह से जो लोग पूरे देश में काम-रामजोर के लिए जाते हैं, वो दिवाली और छठ की छुट्टी लेकर उप्र आए हुए हैं, और उपचुनाव में भाजपा को हराने के लिए वोट डालने वाले थे. जैसे ही भाजपा को इसकी भनक लगी, उसने उपचुनावों को आगे खिसका दिया, जिससे लोगों की छुट्टी ख़त्म हो जाए और वो बिना वोट डाले ही वापस चले जाएं. ये भाजपा की पुरानी चाल है : हारेंगे तो टालेंगे.”

 

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क


The Hindi Post
error: Content is protected !!